लव चैटिंग के नाम पर ठग रही हैं मोबाइल कंपनियां
रूड़की एन्जवाय करो आपको नम्बर मिला आज पांच गर्ल्स आपसे लव चैटिंग करना चाहती हैं। करो सैण्ड दोस्त जी टू ५५८८८, कांग्रेचुलेशन आप भाग्यशाली हैं, आपके मोबाइल नम्बर को विनर चुना गया है २५०० डॉलर कैश प्राइज मिलेगा, काल करें ४१७७३१२५०१२, ये कुछ ऐसे मैसेज हैं जो चाहे अनचाहे हर किसी के मोबाइल पर आते हैं। कुछ मैसेज तो इतने अश्लील और बेहुदे आते हैं कि उनका खुलासा भी नहीं किया जा सकता। इतना ही नहीं इन मैसेजों के माध्यम से लव और धन देने का प्रलोभन देकर मोबाइल उपभोक्ताओं के साथ ठगी की जाती है, जिसे लेकर मोबाइल उपभोक्ता परेशान हैं। रूड़की में एक उपभोक्ता को यह प्रलोभन देकर कि ३० हजार रुपये का रिचार्ज कराओ तो लाखों मिलेंगे, ३० हजार रुपये की ठगी कर ली गई। उपभोक्ता ने मैसेज में बताए गए नम्बर पर ३० हजार रुपये का रिचार्ज कराया, परन्तु रिचार्ज में उसे एक भी रुपया नहीं मिला। इसी तरह भाग्य बताने के नाम पर, आपकी पत्नी आपसे कितना प्यार करती है उसके नाम पर, लड़कों से लड़कियों की और लड़कियों की लड़कों से दोस्ती कराने के नाम पर मोबाइल कंपनियों के माध्यम से उपभोक्ताओं के साथ न सिर्फ ठगी का सिलसिला जारी है बल्कि नई और पुरानी पीढ़ियों को भटकाव के रास्ते पर ले जाने की कोशिश भी की जा रही है। यही नहीं अनचाही कॉल भी उपभोक्ताओं के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है। उपभोक्ता अपना कितना भी जरूरी काम क्यों न कर रहा हो, अनचाही कॉल उसे समय-बेसमय डिस्टर्ब करती ही रहती है। मन चाहे गाने, ट्यून के नाम पर भी मोबाइल कंपनियां मनमानी वसूली कर रही हैं। मोबाइल लव चैटिंग मैसेज से जहां नई पीढ़ी राह भटक रही है वहीं बुजुर्गों व वृद्धों को भी इस तरह के मैसेज से कई बार शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है।