जीवनशैली

लव मैरिज शादी करने के लिए राशि अनुसार करें ये काम

आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहें है, जिन्हे करने से आपकी शादी में आने वाली हर बाधा दूर होगी और अगर आप लव मैरिज करवाना चाहतें है तो उनमें भी आपके ये उपाय आपकी मदद करेंगें – 

लव मैरिज शादी करने के लिए राशि अनुसार करें ये काम  मेष-  इस राशि के लिये गुरु भाग्य का स्वामी होता है। पुखराज धारण करने तथा गुरु सेवा से सभी कार्य सिद्ध होते है।

वृषभ – इस राशि वालो को पीली वस्तुओं का दान करना चाहिये। मंगलग्रह की पूजा तथा ओपेल धारण करना चाहिये।

मिथुन – इस राशि के वालो को गुरुवार का व्रत करना चाहीये।

कर्क – इस राशि वालो को शनि ग्रह की शांति करवाना चाहिये।साथ ही पुखराज भी धारण करना चाहिये।

सिंह – इस राशि वालों को शनि ग्रह की शांति करवाना चाहिये साथ ही पुखराज धारण करना चाहिये।

कन्या – इस राशि वालों को पुखराज धारण करने के साथ महालक्ष्मी को मिस्री तथा कमल का फूल अर्पण करना चाहिये।

तुला – इस राशि वालो को मंगलनाथ की पूजा के साथ गुरु ग्रह की शांति करानी चाहिये।

वृश्चिक – इस राशि वालो को शुक्र ग्रह की शांति करानी चाहिये साथ ही पुखराज धारण करना चाहिये।

धनु – इस राशि वालो को बुध ग्रह की शांति करानी चाहिये।साथ ही पुखराज धारण करना चाहिये।

मकर – इस राशि वालो को चंद्र ग्रह की पूजा करनी चाहिये साथ ही पीली वस्तुओं का दान देना चाहिये।

कुम्भ – इस राशि वालो को सूर्य ग्रह की शांति करनी चाहिये।साथ ही सफेद पुखराज धारण कराना चाहिये।

मीन – इस राशि वालो को पुखराज धारण करने के पश्चात शुक्र ग्रह की शांति करानी चाहिये।

Related Articles

Back to top button