ज्ञान भंडार

लव राशिफल 02 अगस्त: आज प्रेम के मामले में किन राशियों को मिलेगा सितारों का साथ

मेष- मन प्रसन्न है। लव पार्टनर का साथ है। कुछ अच्छा करेंगे। शाम को पार्टनर के साथ कुछ स्पेशल प्लान करें। छोटी-छोटी बातों को लेकर अनबन न करें। इससे लड़ाई हो सकती है।

वृषभ- अपने साथी को कुछ बताते बताते रुक जाएंगे। लगेगा शायद वह आपके मन की बात न समझे। कार्यवश लवर से फोन पर बात भी न हो पाएगी। पति-पत्नी में नौकरी या काम की अधिकता के कारण झगड़ा हो सकता है।

मिथुन- अचानक प्रेमी या लाइफ पार्टनर से खुशी की खबर मिलेगी या लाभ भी हो सकता है। अगर प्रेमी से अभी तक मन की बात नहीं की तो कर दें। समय वापस नहीं आता। आज मौका हाथ से न जाने दें।

कर्क- लव लाइफ एवं रिलेशन को मधुर बनाने का दिन। आपकी वाणी से आज फूल झड़ेंगे। अच्छी सी कोई टेंग लाइन बोल कर प्रेमी को इम्प्रेस कर लें। प्रेमी के साथ समय अच्छा बीतेगा। पत्नी के साथ परिवार के गंम्भीर मामलों में सलाह करेंगे।

सिंह- किसी पुरानी सम्पत्ति से फायदा हो सकता है। लवर आज प्रेम के मूड में है। उसे नाराज न करें। कुछ खूबसूरत पल बिताएंगे सिंगल युवक-युवतियों को भी अपना प्रियतम मिल सकता है।

कन्या– आज का दिन अच्छा है। प्रेमी के साथ कहीं बाहर जा सकते हैं। रास्ते में किसी दोस्त से मुलाकात हो सकती है।

तुला- आज आप साथी की छोटी-छोटी बात भी गंम्भीरता से ले सकते हैं। लव लाइफ में समस्यायें आएंगी। मित्र गलत धारणा बना सकते हैं। समझदारी से काम लें। कानोंकान सुनी किसी बात पर विश्वास न करें। प्रेमी की तलाश ऑफिस में खत्म हो सकती हैं।

वृश्चिक – नए प्रेम के रिश्तों में बंधने का दिन। लिव इन रिलेशन में रहने वाले जातक विवाह के बंधन में बंधने की प्लानिंग कर सकते हैं। शादीशुदा जीवन में तनाव होगा। नए लाइफ की शुरुआत हो सकती है। आज का दिन सिंगल युवक -युवतियों के लिये खुशखबरी ला सकता है।

धनु– पति-पत्नी में सामंजस्य बढ़ेगा। लव रिलेशन में ताजगी आएगी। आज साथी के लिये फूलों का बुकें ले जाना न भूलें। आज का दिन अच्छा बीतेगा।

मकर– मैरिड लाइफ में कन्फ्यूजन बढ़ेगा। संबंधों में भी तनाव रहेगा। कुछ लोगों के रिश्ते टूट सकते हैं। कुछ जातक नये लव रिलेशन में कदम रखेंगे। प्रेमियों के लिये आज का दिन खास है।

कुम्भ– दिन खुशियां लाएगा। आप पूरे रोमांटिक मूड में है। पार्टनर से गिफ्ट मिल सकता है। घूमना पार्टी आदि का मूड बनेगा। कोई भी कदम उठाने से पहले ध्यान रखें कि रास्ते में मुश्किले आ सकती हैं।

मीन– आपका आत्मविश्वास आपकी ताकत है। प्यार भरा खुशनुमा दिन रहेगा। पत्नी से छोटी-छोटी बातों पर अनबन ना करें। बच्चों पर गलत असर पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button