लव राशिफल 12 जुलाई: आज किन राशियों को मिलेगा उनका प्यार, जानिए
मेष- रोमांटिक दिन है, प्रेमी के साथ बेहतरीन वक्त बिताएंगे। किसी हिल स्टेशन पर घूमने जा सकते हैं। कुछ लोगों को पिता का विरोध सहना पड़ेगा। विवाहित जोड़ों के लिए दिन उत्साह भरा रहेगा। संगीत रोमांच से भरा दिन है।
वृषभ- सफर या अधिक कार्य के कारण प्रेमी के साथ क्वालिटी समय नहीं बिता पाएंगे। अधिक व्यस्तता के कारण जीवनसाथी से भी तकरार हो सकती है। नये वैवाहिक सम्बन्ध बन सकते हैं। किसी बात को लेकर मन व्याकुल रहेगा।
मिथुन- प्रेम की अनुभूति मन को मतवाला बना देगी। प्रेम संबंध मजबूत बनेंगे। प्रेम का अहसास होगा। वैवाहिक जीवन में उतार-चढ़ाव आयेंगे, लेकिन आपके पार्टनर का साथ आपको परेशानियों से निकाल देगा।
कर्क- अगर प्रेमी को लव मैरिज के लिये प्रपोज करना चाह रहे हैं, तो आज उसकी योजना बना सकते हैं। आपको साथी का पूरा साथ मिलेगा। जिन जातकों की चाहत वर्किंग लाइफ पार्टनर की है। उनके लिये भी आज का दिन उत्तम है। आफिस के सहयोगियों से भी प्रेम का प्रस्ताव मिल सकता है। दिन खुशियों भरा है और लाभ लेकर आएगा।
सिंह- आप प्रेम के रिश्तों में कुछ विपरीत परिस्थितियों से गुजर रहे हैं। धैर्य से काम लेना पड़ेगा। सगाई तय हो सकती है, लेकिन परिवार का सहयोग कम रहेगा। कोई ऐसा समाचार प्राप्त हो सकता है, जो वैवाहिक जीवन में कुछ तनाव बढ़ा सकता है। सोच-समझकर ही निर्णय लें।
कन्या– आज का दिन रोमांस से भरा होगा। लव पार्टनर आपकी हर बात मानने के मूड में रहेगा। आपको रिलेशन में मधुरता लाने के लिये प्रेम और समर्पण का रवैया अपनाना पड़ेगा। जीवनसाथी खुश रहेगा। दिन उत्सुकता भरा होगा।
तुला-प्रेमी के साथ शाम रंगीन होगी। एक दूसरे के लिये प्रेम के वादे करेंगे। प्रेमी आप पर विश्वास कर समर्पण कर सकता है। आपका साथ उसे हिम्मत देगा। लिव इन रिलेशन में रहने वाले जातकों के दिन तनाव ला सकता है।
वृश्चिक – आज संभल कर चलने का दिन है। प्रेमी के साथ वातावरण में तनाव रहेगा। किसी भी प्रकार की गलती बड़ा रूप धारण कर सकती है। अकेले जातकों के नये संबंध बन सकते हैं। दिन को रोमांटिक बनाने के लिए संगीत सुने और मूवी देखकर समय बिताएं।
धनु– मन अशांत रहेगा, लेकिन साथी आपका हर कदम पर साथ देगा। अपने प्रिय को घर वालों से मिलवाएं। जिन लोगों के अनेक मित्र या लव रिलेशन है, उसके पार्टनर के बीच आज तनाव की स्थिति पैदा हो सकती है। शाम को सुहानी बनाने के लिए रोमांटिक नाईट का प्रोग्राम बन सकता है।
मकर– अपने प्रिय को इम्प्रेस करने की पूरी कोशिश करेंगे। सजेगें, सवरेंगे और खूबसूरत दिखने का प्रयास करेंगे। अच्छा भोजन बनाएंगे। पार्टनर आपकी प्रतिभा से प्रभावित होकर आपके लिये गिफ्ट ला सकता है।
कुम्भ–ऑफिस के सहयोगी के साथ आपके प्रेम संबंध बन सकते हैं। उसे इम्प्रेस करने के लिये आप फूल या गिफ्ट आदि पर खर्चा कर सकते हैं। अगर आज विवाह के लिए प्रस्ताव भेजना चाहते हैं, तो भेज दें। अपने लवर को लाइफ पार्टनर बनाने में देरी न करें।
मीन– अगर अकेले हैं, तो आपकी तरफ कोई आकर्षित हो सकता है। लवर के साथ प्यार से पेश आयें। प्रेमी के साथ जो आपने सपने संजोये थे, आज वह पूरे होने का समय आ रहा है। रोमांटिक लाइफ की शुरूआत होगी।