लव हार्मोन: ये ले आता है उसे पास जिसे आप चाहें
आप जिंदगी में कभी अकेले न हों। चाहे आपका पार्टनर हो या फिर कोई और प्रिय। उसके साथ आप ताजिंदगी प्रसन्न रहें, इसके लिए बॉडी में लव हार्मोन को बढऩे दें। इसे बढ़ाने के लिए आपको करने होंगे ये दो काम…
कुछ लोग जीवन में गहरी निराशा में जीते हैं। उनके होठों पर मुस्कान कभी नजर नहीं आती। उनके परिजन उन्हें खुश करने का प्रयास भी करते हैं लेकिन कोई कोशिश काम नहीं आती। वर्ष 2008 में साइकोलॉजिकल साइंस में छपे एक शोध के मुताबिक इंसान की खुशियों के पीछे कुछ खास जीन्स का अहम योगदान होता है। इंसान की 50 प्रतिशत खुशियां इन्हीं जीन्स पर निर्भर करती हैं। हो सकता है कि आपके जीवन में गम ज्यादा हों लेकिन आप चाहें तो कुछ खास हार्मोन्स के बारे में जानकर खुशियों को बुलावा दे सकते हैं।
डोपामाइन
दिमाग का रिवॉर्ड सिस्टम
यह एक न्यूरोट्रांसमीटर है। यह दिमाग के रिवॉर्ड सिस्टम को तेज करता है। अगर वर्कप्लेस पर काम अच्छा करने से आपकी तारीफ की जाती है तो शरीर में डोपामाइन बढ़ता है। इससे आप अच्छा महसूस करते हैं और व्यवहार में भी सुधार होता है। अगर आप अपने जीवन में ऐसे लक्ष्य बनाते हैं जिन्हें आसानी से प्राप्त किया जा सकता है तो आपके शरीर में डोपामाइन बढ़ता है।
ऑक्सीटोसिन : लव हार्मोन
इसे लव हार्मोन भी कहते हैं। जिन लोगों में ऑक्सीटोसिन की मात्रा ज्यादा होती है, उनकी संतुष्टि का स्तर भी ज्यादा होता है। इसलिए नि:स्वार्थ भाव से लोगों की मदद करें। इसे बढ़ाने के लिए साथी को हग और किस करें। जिसे आप बहुत प्यार करते हैं, उसके साथ होने भर से भी ऑक्सीटोसिन बढ़ता है।
सेरोटोनिन : व्यायाम से बढ़ता है
इसे मूड सुधारने वाला न्यूरोट्रांसमीटर कहा जाता है। इसके लिए सूरजमुखी के बीज, केला, टमाटर, शहद व नारियल आदि का सेवन करना चाहिए। नियमित व्यायाम से भी सेरोटोनिन का स्तर बना रहता है। दुनियाभर में हुए शोधों के मुताबिक आपको वही संगीत सुनना चाहिए जो शांति और सुकून दे। इससे शरीर में डोपामाइन हार्मोन बढ़ता है जो शरीर में खुशी और प्रसन्नता लाता है।
प्रोजेस्ट्रॉन : चैन की नींद के लिए
बेवजह तनाव न लें और खानपान में संतुलित आहार लें ताकि इस हार्मोन के स्तर को संतुलित रखा जा सके।