नई दिल्ली : गुजरात पुलिस के कथित एनकाउंटर में मारी गई इशरत जहां लश्कर-ए-तैयबा की आत्मघाती हमलावर थी। इशरत को लश्कर के मुजामिल ने अपने दस्ते में शामिल किया था।
गुजरात पुलिस ने कहा था कि अहमदाबाद में मारे आतंकी तत्कालीन सीएम मोदी पर हमला करने के इरादे से वहां पहुंचे थे। इशरत 15 जून 2004 को जावेद शेख उर्फ प्रणेश पिल्लई व पाक युवकों अमजद अली और जीशान जोहर अब्दुल गनी के साथ एनकाउंटर में मारी गई थी।