लहसुन के तेल के फायदे
एजेंसी/ अभी तक आप ने लहसुन खाने के फायदों के बारे में पड़ा होगा. आज हम आपको लहसुन के तेल के फायदों से रूबरू कराएँगे. लहसुन के तेल के एंटी-बैक्टीरियल और एंटीइनफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो न सिर्फ कान का वैक्स साफ करते हैं, बल्कि सर्दी जुकाम से होने वाले कान के दर्द को भी ठीक करते हैं. आपको बस गर्म लहसुन के तेल की कुछ बूंदें कान में डालनी हैं.
यह कॉलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने में सहायक होता है. खाने में लहसुन का तेल मिलाने से न सिर्फ हाइपरकोलेस्टेरोलेमिया से बचाव होता है बल्कि एथेरोस्क्लेरोसिस में प्रकाशित एक अध्ययन के मुताबिक इससे दिल की एक बीमारी एथेरोस्क्लेरोसिस का जोखिम भी कम होता है.
पैर के नाखून की फंगस दूर करने में भी इसका उपयोग किया जा सकता है. रूई को लहसुन के तेल में डुबोएं, और इस रूई को फंगस वाले पैर के नाखून पर रात भर के लिए लगाकर रखें. इसमें मौजूद एल्लिसिन जो कि एक प्रकार का एंटीफंगल तत्व है, फंगल ग्रोथ को रोकता है, जिससे कि नाखुन नैचुरली ठीक हो जाता है.