लाइव म्यूजिक सुनकर ही दूध देती है ये गाय
दस्तक टाइम्स/ एजेंसी
न्यूयॉर्क: अमरीका की न्यूयॉर्क सिटी के वुडस्टॉक फार्म एनिमल सैंक्चुअरी में एक गाय लाइव म्यूजिक सुनती हैं, जिसके बाद वह पहले के मुकाबले अधिक दूध देती है। इस गाय को बोविन म्यूजिक सोसायटी से जुड़े परफॉर्मर म्यूजिक सुनाने आते हैं। यह गाय बेहद शांत होकर म्यूजिक का आनंद उठाती हैं। हालांकि, गाय के अधिक दूध देने के पीछे साइंटिफिक कारण बताया जा रहा है। बता दें कि ऐसा ही एक मामला भारत में भी सामने आ चुका है। 2004 की एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, मध्य प्रदेश के बैतूल के कोढ़ा गांव में किसान रवि देशमुख की गाय भी म्यूजिक सुनकर ही दूध देती थी और रेडियो बंद होने के बाद वह उछल-कूद मचाने लगती थी। इंग्लैंड के यूनिवर्सिटी ऑफ लीसेस्टर के एक रिसर्च में भी यह सामने आ चुका है कि अगर गयों को कई प्रकार की धुनें सुनाई जाएं, तो उनके दूध में 3 फीसदी इजाफा हुआ। ये बढ़ोतरी आपको भले कम लगे, लेकिन डेयरी फार्मर्स के लिए यह काफी मायने रखती है। रिसर्च के मुताबिक गाय के दूध में बढ़ोतरी इसलिए हुई क्योंकि वह म्यूजिक सुनके अधिक रिलैक्स हो गई थी, जबकि दूसरी गायों के दूध में बढ़ोतरी नहीं हुई।