अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

लाओस में विमान दुर्घटना, उप प्रधानमंत्री सहित 17 मरे

17 laos dpmलंदन । लाओस में विमान हादसे में उप प्रधानमंत्री व रक्षा मंत्री दाउंगचे फिचित सहित 17 अधिकारी मारे गए हैं। बीबीसी के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया कि थाईलैंड के विदेश मंत्री ने बताया कि रक्षा मंत्री के साथ उनकी पत्नी की भी मौत हो गई है। विमान सिंग खोउआंग प्रांत के हवाईअड्डे से लगभग 1.5 किलोमीटर की दूरी पर सुबह 6.3० बजे के आसपास दुर्घटनाग्रस्त हुआ। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार एएन-74टीके3०० विमान में देश के उप प्रधानमंत्री के अतिरिक्त लोक सुरक्षा मंत्री लाउ पीपुल्स रिवोल्युशनरी पार्टी के सेंट्रल कमेटी के सचिव प्रोपैगैंडा ट्रेनिंग कमेटी के अध्यक्ष और विएंटियाने के मेयर भी मौजूद थे। लाओस के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि विमान में सवार सरकारी अधिकारी लाओ सेना के द्वितीय प्रभाग के गठन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने जा रहे थे। तिब्बत के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी को मिली जीत के लिए बधाई दी। नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित दलाई लामा ने मोदी को लिखे अपने पत्र में कहा है कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है और दक्षिण एशिया में ‘अहिंसा’ की परंपरा के साथ अत्यंत स्थिर है। न्होंने कि विविधता में एकता के उदाहरण के रूप में भारत का उल्लेख करते हुए उन्हें गर्व होता है। भारत एक ऐसा प्राचीन देश है जहां दुनिया के सभी प्रमुख धर्म विकसित हुए और जिससे दुनिया के अन्य देश सबक सीख सकते हैं। द्ध संत ने उम्मीद जाहिर की कि जिस तरह मोदी ने गुजरात में विकास और समृद्धि लाई उसी तरह वे प्रधानमंत्री के रूप में देश में भी लाएंगे।

17 laos_2

Related Articles

Back to top button