लापता मलेशिया विमान की तलाश पूरी, चीन ने की जांच जारी रखने की अपील
कुआलालंपुर: चीन ने मलेशिया से आज मलेशियाई एयरलाइंस के दुर्घटनाग्रस्त विमान एमएच 370 (बोइंग 777) की जांच जारी रखने की अपील की। चीन ने यह अनुरोध मलेशिया की ओर से आज की गई उस घोषणा के बाद किया है जिसमें कहा गया था कि हिंद महासागर में रीयूनियन द्वीप पर मिला मलबा पिछले 17 महीने से लापता विमामन एमएच 370 का ही है। चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनियग की आधिकारिक वेबसाइट पर दिये गये बयान में मलेशिया से इस दुर्घटना के पीड़ित लोगों के परिजनों के हितों और उनके कानूनी अधिकारों के संरक्षण के लिए गंभीर प्रयास करने की अपील की है। चीन की ओर से जारी बयान में कहा गया कि दुर्घटना के दिन विमान के साथ आखिर हुआ क्या था, इस रहस्य का पता लगाने के लिए जांच आगे भी जारी रखी जाए।
इससे पहले मलेशियाई विमान एमएच 370 की गुत्थी बुधवार को सुलझ गई। विशेषज्ञों ने हिंद महासागर के रीयूनियन द्वीप पर मिले मलबे के मलेशियाई विमान के होने की पुष्टि कर दी है। मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रज्जाक ने भारतीय समयानुसार बुधवार देर रात एक प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी दी। मलेशिया के प्रधानमंत्री ने एक बयान में कहा कि हवाई जहाज के गायब होने के 515 दिन बाद आज मैं आपको दुखी मन से यह बताना चाहता हूं कि विशेषज्ञों की एक अंतरराष्ट्रीय टीम ने इस बात की पुष्टि की है कि रीयूनियन द्वीप पर पाया गया विमान का मलबा वास्तव में एमएच 370 का ही है। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के ठोस सबूत उपलब्ध कराने के बाद इतिहास का सबसे बड़ा रहस्य का एक अध्याय बंद हो गया, लेकिन अभी भी इसके लापता होने का रहस्य बरकरार है।