अन्तर्राष्ट्रीय

लापता विमान : समुद्र में ब्लैक बॉक्स की तलाश शुरू

chपर्थ। मलेशियाई एयरलाइंस के लापता विमान एमएच37० की तलाशी का काम शुक्रवार को भी बेनतीजा रही। यहां तक कि पानी के भीतरविमान के ब्लैक बॉक्स की तलाश शुरू की गई है। ज्वाइंट एजेंसी कोऑर्डिनेशिन सेंटर (जेएसीसी) ने अपने ताजा अपडेट में कहा है ‘‘आज (शुक्रवार) तलाशी क्षेत्र में पोत ने कुछ चीजें देखने की रिपोर्ट दी है लेकिन इनमें से किसी का भी लापता विमान से संबंध स्थापित नहीं हो पा रहा है।’’ इसमें कहा गया है ‘‘रॉयल आस्ट्रेलियन नेवी के आस्ट्रेलियाई रक्षा युद्धपोत ओसियन शील्ड इसी क्षमता के एचएमएस इको ने आज पानी के भीतर ब्लैक बॉक्स की खोज शुरू की।’’ शुक्रवार की तलाशी में 14 विमान और 11 पोत शामिल थे। जेएसीसी ने कहा है ‘‘आस्ट्रेलियाई समुद्री सुरक्षा प्राधिकरण ने पर्थ से 17०० किलोमीटर उत्तर पश्चिम में तलाशी के लिए 217००० वर्ग किलोमीटर का क्षेत्र निर्धारित किया है।’’तलाशी क्षेत्र में मौसम अच्छा है और दृश्यता 1० किलोमीटर तक है।
इससे पहले के अपडेट में जेएसीसी ने कहा था कि अमेरिकी टोव्ड पिंगर लोकेटर से लैस ऑस्टे्रलियाई नौसेना जहाज ‘ओसियन शील्ड’ और ऐसी ही क्षमता वाला ब्रिटिश युद्धपोत ‘एचएमएस इको’ दोनों ही पानी के अंदर 24० किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक समुद्री जमीन के सर्वेक्षण के लिए ‘इको’ में सेंसर और साइड स्कैन सोनर लगे हुए हैं। संयुक्त कार्य बल 658 के कमांडर कमोडोर पीटर लेवी ने कहा कि दोनों पोत और उनके टोव्ड पिंगर लोकेटर उपकरण तीन हजार मीटर या उससे अधिक गहराई पर तलाशी लेंगे। कमोडोर लेवी ने कहा है ‘‘तलाशी में कोई बदलाव नहीं किया गया है।’’ उन्होंने कहा कि चूंकि कोई ठोस सबूत नहीं पाया गया है इसलिए विश्लेषकों ने जिस रास्ते से एमएच 37० के उड़ान भरने की संभावना जाहिर की है उसके उप सतह क्षेत्र में तलाशी ली गई है। मलेशियाई विमान आठ मार्च की रात कुआलालंपुर से रवाना होने के एक घंटे बाद रहस्यमय तरीके से लापता हो गया। इसमें पांच भारतीय 154 चीनी और 38 मलेशियाई नागरिकों सहित कुल 227 यात्री सवार थे। दक्षिणी हिंद महासागर में जिस जगह पर विमान के समुद्र में समाने की आशंका व्यक्त की गई है वहां सघन तलाशी के बावजूद अभी तक कोई चिन्ह नहीं मिल पाया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक आस्टे्रलिया ने विमान के लापता होने की संयुक्त जांच में पूर्व मान्य सदस्य के रूप में शामिल होने का मलेशिया का आमंत्रण स्वीकार कर लिया है। जेएसीसी के प्रमुख अंगस ‘ूस्टन ने पर्थ में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा ‘‘मलेशियाई जांचकर्ताओं को सहयोग मुहैया कराने के लिए आस्ट्रेलिया तलशी का नेतृत्व करने और मान्यता प्राप्त प्रतिनिधि बनने पर सहमत हो गया है।’’

 

Related Articles

Back to top button