राज्य

लापरवाही बरतने के लिए धनबाद SSP को किया जाए सस्पेंड, बाबूलाल मरांडी ने की मांग

धनबाद: झारखंड धनबाद के जज उत्तम आनंद मर्डर केस की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दी गई है। इसी बीच खबर है कि न्याययाधीश उत्तम आनंद की मौत के मामले में लापरवाही बरतने के लिए धनबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजीव कुमार के खिलाफ कार्रवाई या जांच हो सकती है। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने जज उत्तम आनंद की हत्या के मामले में लापरवाही बरतने के लिए धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। बाबूलाल मरांडी ने इसको लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र भी लिखा है।

धनबाद SSP के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई: बाबूलाल मरांडी बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि धनबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और लापरवाही बरतने के लिए उन्हे सस्पेंड किया जाना चाहिए। बाबूलाल मरांडी ने कहा, ”एसएसपी संजीव कुमार का पिछला रिकॉर्ड भी सवालों के घेरे में है। जब वे पलामू जिले के एसपी थे, तब एक बुजुर्ग दंपति का अपहरण कर लिया गया था और वह मामला अभी भी सुलझ नहीं रहा है। इसके बावजूद उन्हें पदोन्नत कर धनबाद का एसएसपी बनाया गया। इस अक्षम अधिकारी के कारण धनबाद में क्राइम और भी बढ़ रहा है। इसलिए उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।”

Related Articles

Back to top button