राज्य

लापरवाही से फटा पाइप लाइन : लाखों गैलन पानी बहा, दिखा तालाब सा नजारा

रांची।गर्मी के इस मौसम में लोगों को पीने के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है, लेकिन सरकारी एजेंसियों की लापरवाही से शहर में काम कर रहे कांट्रेक्टर अपनी मनमानी कर रहे हैं। इसका नजारा बुधवार को बूटी मोड़ के पास दिखा, जब सड़क चौड़ीकरण का काम कर रही कंपनी ने रुक्का से बूटी को जोड़ने वाले मेन राइजिंग पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया। होती रही बर्बादी…
लापरवाही से फटा पाइप लाइन : लाखों गैलन पानी बहा, दिखा तालाब सा नजारा
 
– पाइप लाइन फटने की वजह से लाखों गैलन पानी सड़क पर बह गया।

ये भी पढ़े: 15 लाख के इनामी नक्सली ने किया समर्पण 24 साल से पुलिस के लिए बने चुनौती

– इससे बूटी मोड़ के पास तालाब जैसा नजारा बन गया।

– कई वाहन चालकों ने अपने वाहन को फव्वारे के साथ बह रहे पानी के पास खड़ा करके धोया।
– लेकिन आम लोगों को पानी नहीं मिल पाया।
– इसकी सूचना पीएचईडी के इंजीनियरों को दी गई लेकिन वह भी समय पर नहीं पहुंच सके।
– इस वजह से पानी की बर्बादी होती रही।
– मालूम हो कि शहर में जल संकट पर झारखंड हाईकोर्ट काफी सख्त है। इसके बावजूद आए दिन सड़क निर्माण के चक्कर में सप्लाई पाइपलाइन ध्वस्त हो रहे हैं।

Related Articles

Back to top button