स्पोर्ट्स

लारेंस पुरस्कारों की दौड़ में रोनाल्डो, बोल्ट सहित पांच खिलाड़ी

मोनाका (ईएमएस)। पुर्तगाल के स्टार फुटबालर क्रिस्टियानो रोनाल्डो, महान फर्राटा धावक उसेन बोल्ट प्रतिष्ठित लारेंस विश्व खेल पुरस्कारों की दौड़ में शामिल हैं। पहली बार भी लारेंस पुरस्कारों का आयोजन यहीं हुआ था।

खेलों का आस्कर माने जाने वाले लारेंस पुरस्कारों के साल के सर्वश्रेष्ठ पुरूष खिलाड़ी की दौड़ में तीन बार के विजेता बोल्ट के अलावा 5000 मीटर और 10000 मीटर के ओलंपिक चैम्पियन मो फराह, ब्रिटेन के शीर्ष टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे, बास्केटबाल खिलाड़ी स्टीफन करी और लीब्रोन जेम्स के अलावा रोनाल्डो हैं।

वहीं साल की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी की दौड़ में छह ओलंपियनों का नाम शामिल है जिसमें अमेरिकी जिम्नास्ट सिमोन बाइल्स, केटी लेडेकी और एलिसन फेलिक्स के अलावा जर्मनी की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी एंजेलिक कर्बर, जमैका की फर्राटा धाविका एलिन थाम्पसन और ब्रिटिश साइकिलिस्ट लारा केनी आदि हैं।

Related Articles

Back to top button