राजनीति

लालू का अपनी ही सरकार पर तंज, बोले- शौचालय बना कर क्या करोगे ?

vlcsnap-2016-01-09-11h14m14s680पटना. बिहार पठानकोट आतंकी हमला और पीएम मोदी के पाकिस्तान दौरे पर लालू-नीतीश की जुदा राय सामने आने के बाद राजद सुप्रीमो का तंज़ भरा बयान आया है. राजद सुप्रीमो ने राजनीति में अवसरवादी दोस्ती का जिक्र करते हुए इशारों ही इशारों में नीतीश पर निशाना साधा है.

लालू ने कहा कि समय सबसे बलवान होता है और छटपटाने से कुछ भी नहीं होने वाला. लालू ने सरकार के कामकाज पर भी अपने अंदाज में निशाना साधा. उन्होनें सरकार के स्वच्छता अभियान पर अपने तरीके से निशाना साधते हुए कहा कि शौचालय बना कर क्या करोगे जब राज्य में पानी की ही समस्या है.

लालू ने कहा कि हमने नीतीश जी से कहा है कि जिस जनता जनार्दन ने हमें चुन कर भेजा है उसके सामने कब तक पानी की समस्या रहेगी. लालू ने कहा कि राज्य में चापाकल भी है तो बेकार. ऐसे में पानी की समस्या जस की तस है.

उन्होने कहा कि ठंड कम होने और मकर संक्रांति समाप्त होने के बाद मैं एक बार फिर से भोंपू लेकर निकलूंगा. मालूम हो कि शुक्रवार को ही दो अलग-अलग कार्यक्रमों में नीतीश ने पीएम के पाक दौरे को सही बताया था तो लालू ने इस पर करारा तंज कसा था.

Related Articles

Back to top button