राजनीति

लालू के अंग्रेजी ट्वीट का उड़ा मजाक, यूजर्स ने जमकर लगाई कलास

पटनाः आरजेडी सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की अंग्रेजी को लेकर ट्विटर पर यूजर्स ने जमकर मजाक उड़ाया है। दरअसल, अमरीकी नेता बर्नी सैंडर्स ने मंगलवार सुबह ट्वीट कर कहा, हम अपनी लड़ाई हार जाएंगे जब हम विभाजित या उदासीन होते हैं।

big_431124_1473768548

लालू प्रसाद यादव की अंग्रेजी ट्विट को लेकर यूजर्स ने उड़ाया मजाक

लालू ने बर्नी सैंडर्स के ट्वीट का हवाला देते हुए लिखा- Therefore I always say put ego’s aside to keep fundamentalist at bay & to fight for justice & equality. (इसीलिए मैं हमेशा कहता हूं कि कट्टरपंथियों को दूर रखने के लिए और न्याय तथा समानता के खातिर लड़ने के लिए अहंकार को अलग रखना चाहिए)।

Related Articles

Back to top button