राजनीति

लालू ने कहा, अमित शाह नॉन पॉलिटिकल नेता, पैसे का खेल जानता है

राजद अध्यक्ष लालू यादव ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि वो नन पॉलिटिकल नेता हैं और पैसे का खेल जानते हैं।

पटना। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर करारा हमला करते हुए कहा है कि अमित शाह कोई नेता है? वो तो ननपॉलिटिकल नेता है और पैसे का खेल खेलता है। लालू यादव ने पंजाब और गोवा में हो रहे विधानसभा के पहले चरण के मतदान के बारे में बोलते हुए कहा कि अब बिल्कुल साफ हो गया है कि बीजेपी का पत्ता साफ है।

लालू ने कहा कि आज तो पंजाब और गोवा में वोटिंग हो रही है और राज्यों में बाद में होगी, लेकिन बीजेपी कहीं नहीं है। लालू ने शाह को लेकर यहां तक कह दिया कि वो पैसे का खेल करता है। इससे पूर्व भी लालू कई बार अमित शाह पर हमला बोल चुके हैं। दरअसल, अमित शाह हाल के दिनों में जब पटना आए थे तो लालू ने उन्होंने नोटबंदी को लेकर माफी मांगने को कहा था। साथ ही लालू ने यूपी चुनाव को लेकर लगातार अखिलेश के समर्थन में कैंपेन कर रहे हैं। साथ ही वे ट्विटर के जरिए भी बीजेपी पर हमला कर रहे हैं।

 

Related Articles

Back to top button