लालू ने कहा पम मोदी के खिलाफ कुछ ऐसा….
पटना। बिहार की बाढ़ को ‘सौभाग्य’ बताने वाले आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अब इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया है. लालू प्रसाद ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर को बाढ़ में फंड देने वाले प्रधानमंत्री को बिहार की बाढ़ नजर नहीं आ रही है।
उन्होंने कहा, जब जम्मू-कश्मीर में बाढ़ आई थी तो प्रधानमंत्री ने करोड़ों रुपये फंड के तौर पर दे दिए, लेकिन बाढ़ से जूझ रहे बिहार के लिए कुछ नहीं दिया। राज्य में बाढ़ की वजह से हालात लगातार बिगड़ रहे हैं।
लालू के इस बयान का हुआ था विरोध
लालू प्रसाद हाल ही में अपने उस बयान से चर्चा में आए थे जिसमें उन्होंने कहा था कि बिहार में आई बाढ़ सौभाग्य है। आरजेडी प्रमुख ने कहा था, ‘सौभाग्य है कि गंगा मइया हमारे दरवाजे पर आई हैं।’ उनके इस बयान पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। विपक्ष ने कहा कि लालू ऐसे बयान देकर पीड़ितों को मजाक उड़ा रहे हैं।