लालू ने की मुलायम-अखिलेश में सुलह की पहल, कहा-फूट का फायदा उठाएगी BJP

उत्तर प्रदेश (यूपी) में समाजवादी पार्टी (सपा) मचे घमासान में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद ने सुहल की कोशिश की। लालू ने सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव व उनके मुख्यमंत्री बेटे अखिलेश यादव ने दो बार फोन पर बातचीत की। कोशिश रंग लाई और दाेनों के बीच सुलह हो गई। लालू के अनुसार वे नहीं चाहते कि यूपी में सपा की फूट का फायदा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मिले।
जानकारी के अनुसार राजद सुप्रीमो ने कल सुबह तक कम-से-कम दो बार मुलायम सिंह यादव व अखिलेश यादव से लंबी बातचीत की। दोनाें ने अपने-अपने पक्ष रखे। लालू को उम्मीद थी कि वे दोनों में सुलह कराने में कामयाब रहेंगे। ऐसा हुआ भी।
विदित हो कि कुछ समय पहले भी जब सपा में विवाद हुआ था और मुलायम व अखिलेश के रिश्ते बिगड़ते दिखे थे तो लालू ने सुहल की कोशिश की थी। लालू प्रसाद की मुलायम सिंह यादव से रिश्तेदारी भी है। लालू की एक बेटी का विवाह मुलायम के परिवार में हुआ है। एेसे में वे पारिवारिक स्तर पर उन्होंने सुलह की कोशिश की।