राष्ट्रीय
लालू ने झारखंड उच्च न्यायालय में अपील दायर की
रांची। चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने केन्द्रीय जांच व्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत के फैसले के खिलाफ आज झारखंड उच्च न्यायालय में अपील दायर की । श्री यादव के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने यहां बताया कि श्रीयादव की ओर से झारखंड उच्च न्यायालय में सीबीआई की विशेष अदालत के फैसले के खिलाफ अपील दायर की गयी है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि उच्च न्यायालय में कल इस मामले की सुनवाई हो सकती है। उल्लेखनीय है कि सीबीआई की विशेष अदालत ने चारा घोटाला के नियमित मामले 2०/ए 96 में लालू प्रसाद यादव को पांच वर्ष की सश्रम कारावास और 25 लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई थी। चारा घोटाला के एक अन्य सजायाफ्ता और पूर्व सांसद आर केराणा ने भी आज झारखंड उच्च न्यायालय में अपील दायर की।