राजनीति
लालू ने मोदी को बताया ब्रह्म पिशाच, कहा- मिर्च का धुंआ देकर बिहार से भगाएंगे

प
टना. राजद प्रमुख लालू यादव ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्रह्म पिशाच कहा। लालू ने कहा, ‘‘मुझे शैतान कहने वाला नरेंद्र मोदी खुद ब्रह्म पिशाच है। हम पिशाच का इलाज जानते हैं। पीला सरसों और मिर्च का धुंआ देकर मोदी को बिहार से भगा देंगे।’’

मैं यदुवंशी हूं, इसलिए मोदी ने मुझे गाली दी : लालू
लालू ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने शैतान कहकर मुझे गाली दी है। मोदी ने मुझे इसलिए गाली दी क्योंकि मैं यदुवंशी हूं और पिछड़े तबके से आता हूं। मोदी ने मेरे साथ बिहार के सभी पिछड़ों और गरीबों का अपमान किया है। लालू ने कहा कि मेरी पार्टी मोदी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत करेगी। इसके लिए शुक्रवार को राजद के नेता चुनाव आयोग से मिलने वाले हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग पीएम के भाषण की जांच करे और आगे उन्हें बिहार में चुनाव प्रचार करने से रोके। मैंने चुनावी सभा में चर्चा की तो मुझ पर केस हो गया, नोटिस भेजा गया, जिसका जबाव दिया है। मोदी पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।
मोदी ने क्या कहा था?
गौरतलब है कि मोदी ने गुरुवार को बिहार में चार जगहों पर चुनावी सभा को संबोधित करते हुए लालू को शैतान कहा था। मोदी ने कहा था कि वह क्या-क्या खाने की बात कह रहे हैं? लालू ने यदुवंशियों को गाली दी है, उनका अपमान किया है। लालू कह रहे हैं कि शैतान उनके अंदर घुस गया था। मैं पूछता हूं कि शैतान को पूरी दुनिया में सिर्फ उनका पता कैसे मिल गया?