राजनीति

लालू ने विधायकों को बड़ी जिम्मेदारी की याद दिलायी

95602-laluपटना : बिहार विधानसभा चुनाव में नवनिर्वाचित राजद एवं जदयू के कुछ विधायकों के अपनी पसंद का सरकारी आवास हडपने की रिपोर्ट के बीच राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने विधायकों को कड़े शब्दों में याद दिलाया कि भारी जनादेश ने उनके कंधों पर बडी भारी जिम्मेदारी सौंपी है।

पटना में आज अपनी पार्टी की एक बैठक के दौरान लालू ने कहा, ‘विधायक आवास के लिए संघर्ष क्यों? सभी को नियम के अनुसार घर मिलेगा।’ मीडिया में आयी रिपोर्ट के अनुसार राजद और जदयू के कुछ नवनिर्वाचित विधायकों राजद विधायक अरूण कुमार यादव एवं अनिल कुमार यादव तथा जदयू विधायक आर एन सिंह ने आवंटन के पूर्व अपनी पसंद के आवासों पर दावा पेश करने के लिए वहां अपना नेम प्लेट लगवा दिया है।

लालू ने अपने 1990 में मुख्यमंत्री बनने पर पटना के वेटनरी कालेज के चपरासियों के लिए आवंटित क्वार्टर में चार महीने तक रहने के बारे बताते हुए कहा कि उस दौरान उन्होंने वहां जनता दरबार भी आयोजित किया था।

उन्होंने अपने छोटे पुत्र और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की उक्त टिप्पणी कि जनता ने भोग के लिए जनादेश नहीं बल्कि काम करने के लिए दिया का उल्लेख करते हुए अपनी पार्टी के विधायकों को उनकी जिम्मेदारी का एहसास दिलाया।

लालू ने पहली बार निर्वाचित हुए अपनी पार्टी के विधायकों को प्रतिबंधित लाल बत्ती नहीं लगाने, स्टिंग आपरेशन में फंसने लायक काम नहीं करने तथा तबादले सहित किसी प्रकार की अनुशंसा वाला पत्र लिखने से बचने आदि की भी नसीहत दी।

 

Related Articles

Back to top button