लालू प्रसाद के बाढ़ पीड़ितों के संबंध में आपत्तिजनक बयान
बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बाढ़ पीड़ितों के संबंध में आपत्तिजनक बयान की निंदा की हैं.
भाग्यशाली हैं कि गंगा मइया आपके घर तक पहुंच गईं, प्रार्थना करिए लौट जाएंगी
मंगल पांडेय के ट्वीट से..
मंगल पांडे्य ने ट्वीट कर कहा है कि लालू जी गंगा मैइयां के शरण में जाकर बाढ़ पीड़ितों का निरीक्षण कीजिए हेलिकॉप्टर में नहीं.
इस ट्वीट के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने एक कार्टून भी शेयर किया हैं. कार्टून में लालू को हेलिकॉप्टर से उड़ते हुए दिखाया गया है. और लोगों को घरों के छतों पर बचाओ बचाओ चिल्लाते हुए दिखाया गया है.
गौरतलब है इससे पहले मंगलवार को लालू प्रसाद ने बाढ़ पीड़ितों के मिलने के दौरान कहा था कि आपलोग तो भाग्यशाली हैं कि गंगा माई आपके घर और रसोई तक पहुंच गई है.
आपलोग गंगाजल के लिए तड़पते थे. और जब गंगा मइया घर तक पहुंच गई है तो डर गए हैं. खैर अब गंगा मइया को पूजिए और उनसे तकलीफ नहीं देने की प्रार्थना कीजिए.
लालू के इस बयान को लेकर राजनीति गरम हो गई है. विरोधियों ने लालू के इस बयान की कड़ी निंदा की है.