लालू बतायें कि उनकी बेनामी संपत्ति का क्या है स्रोत : सुशील मोदी
पटना : फ्लैट खरीदने से संबंधित राजद के आरोपों का करारा जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि मैंने तो आईसीआईसीआई बैंक से 10 लाख रुपये कर्ज लेकर और शेष राशि चेक के जरिए देकर फ्लैट खरीदा, जिसकी सारी जानकारी इनकम टैक्स रिटर्न और चुनाव आयोग को देता रहा हॅू। लालू प्रसाद बतायें कि राबड़ी देवी 18 फ्लैट की मालिक कैसे बन गई? तेजस्वी यादव 26 वर्ष की उम्र में 26 बेनामी सम्पति के मालिक कैसे बन गए? अगर लालू प्रसाद चाहे तो मैं उनके घर पर आकर अपनी सभी आय और उसके स्रोतों के बारे में उन्हें बता सकता हूं। मैं 25 वर्षों से विधायक व मंत्री रहा हूं।
मेरे पास अपनी आय और खर्च के एक-एक पैसे का हिसाब है। मगर क्या लालू प्रसाद, तेजस्वी और राबड़ी देवी अपनी हजार करोड़ की बेनामी सम्पति के बारे में बता सकते हैं? क्या वे बतायेंगे अनेक राजनेताओं ने उनके परिजनों को अपनी जमीन और मकान गिफ्ट क्यों कर दिया? करोड़ों की परिसम्पति वाली खोखा कम्पनियों के मालिक तेजस्वी, राबड़ी और उनकी बेटियां कैसे बन गयी? उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद को चुनौती है कि वे अपनी परिजनों की तमाम बेनामी सम्पतियों का खुलासा करें और उनके स्रोत बतायें। अब तक जितने भी उन पर आरोप लगे हैं उसका बिन्दुवार और तथ्यात्मक जवाब दें। थोथी दलीलें और गाल बजाने तथा दूसरों पर अनर्गल, बेबुनियाद और निराधार आरोप मढऩे से उनका गुनाह छुप नहीं जायेगा।