ज्ञान भंडार

लालू बोले, राबड़ी के बयान के चलते बदल गई आरएसएस की ड्रेस

NEW DELHI, INDIA - JUNE 30: Former Chief Minister of Bihar and RJD Chief Lalu Prasad Yadav during an interview on June 30, 2015 in New Delhi, India. (Photo by Pradeep Gaur/Mint via Getty Images)

पटना।  राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद ने आरएसएस कार्यकर्ताओं द्वारा हाफ पैंट छोड़कर पतलून अपनाए जाने का श्रेय अपनी पत्नी राबड़ी देवी को दे दिया। पिछले 90 सालों से आरएसएस कार्यकर्ता खाकी रंग की हाफ पैंट पहना करते थे, जिसे छोड़कर उन्होंने पतलून अपना लिया।

लालू ने ट्वीट कर कहा कि हमने आरएसएस को फुल पैंट पहनवा दिया। राबड़ी देवी ने सही कहा था कि इन्हें संस्कृति का ज्ञान नहीं, शर्म नहीं आती, बूढ़े-बूढ़े लोग हाफ पैंट में घूमते हैं। एक-के बाद एक ट्वीट कर लालू ने कहा कि राबड़ी के बयान ने आरएसएस को अपने पहनावे में परिवर्तन करने पर बाध्य किया।

लालू ने साथ ही कहा कि अभी तो हमने हाफ को फुल पैंट करवाया है। माइंड को भी फुल करवायेंगे। पैंट ही नहीं सोच भी बदलवायेंगे। हथियार भी डलवायेंगे। जहर नहीं फैलाने देंगे।

Related Articles

Back to top button