पटनाः राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष और चारा घोटाले के तीन मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद सजा काट रहे लालू यादव ने इस मामले की सुनवाई कर रहे जज से आग्रह किया हैं कि होली के पहले फैसला सुना दें। फिलहाल लालू राँची के बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं और राँची में उनके खिलाफ चारा घोटाले के दो मामले एक जो दुमका कोषागार से सम्बंधित हैं और दूसरा डोरंड कोषागार से गबन का मामला है। इन दोनों मामले में अगले एक महीने में फैसला आने की उम्मीद की जा रही है। लालू , दुमका कोषागार के मामले में जज शिवपाल सिंह के कोर्ट में हाजिर हुए और कहा कि हुजूर जल्द फैसला सुना दीजिए जिससे होली आराम से मना सकें। इसपर जज ने कहा कि वो जल्द फैसला सुनाएंगे लेकिन लालू यादव गलत अधिकारियों के कारण फंसे है। इसपर लालू ने कहा कि आपका बहुत नाम है तब जज ने कहा कि आपके कारण नाम हुआ है तब लालू ने कहा तब तो रहम कीजिए सर।