राजनीति

लालू से खफा सोनिया ,राहुल , नहीं कर सकते हैं साझी रैली

lalu-yaनयी दिल्ली. हालिया दिनों में लालू यादव के बयानों और बिहार चुनावो में उनकी रणनीति को लेकर कांग्रेस असहज है . सूत्र बता रहे हैं कि लालू के तरीकों से
सोनिया और राहुल खफा हैं. राहुल को लगता है कि बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी अब विकास के मुद्दे से भटककर कहीं न कहीं बयानों को मुद्दा बनाने में उलझकर रह गई है. सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों ने निकट समय में लालू के साथ मंच साझा करने से इनकार कर दिया है.

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, सोनिया और राहुल गांधी दोनों लालू प्रसाद के बयान से खासे नाराज हैं. हालांकि, इस ओर जेडीयू या आरजेडी खेमे से कोई प्रतिक्रिया नहीं है.

दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी दोनों लालू प्रसाद की राघोपुर रैली में दिए गए बयान से भी नाराज चल रहे थे. वहां लालू ने बेटे तेजस्वी यादव ने बिहार चुनाव और अगड़ों-पिछड़ों की लड़ाई बताया था.

 

ताजा हालात यही संकेत देते हैं कि आने वाले समय में महागठबंधन में लालू प्रसाद को लेकर बड़े स्तर पर माथापच्ची हो सकती है, क्योंकि जहां एक ओर बीजेपी लालू पर गोमांस संबंधी बयान वापस लेने का दबाव बना रही है, वहीं आरजेडी प्रमुख इस ओर ढीले पड़ते नजर नहीं आ रहे.

Related Articles

Back to top button