लाल निशान पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 107 अंक लुढ़का
भारतीय शेयर बाजार के लिए मंगलवार का दिन ठीक नहीं रहा और सेंसेक्स 107 अंक गिरकर 36, 134 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी भी लुढ़ककर 10869 पर आ गया. बता दें कि सोमवार को बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ था. लेकिन मंगलवार को अधिकतर एशियाई मार्केट के लाल निशान में खुलने के बाद भारतीय बाजार भी गिरावट के साथ खुले.
आईटी सेक्टर से जुड़े इन्फोसिस, विप्रो और टीसीएस बढ़त के साथ बंद हुए. इसके अलावा ओएनजीसी, वेदांता, कोल इंडिया, बजाज ऑटो, आईसीआईसीआई बैंक, हीरो मोटो, टाटा स्टील में भी तेजी दर्ज की गई. जबकि कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, एलटी, अदानी पोर्ट्स, आईटीसी, मारुति, एशियन पेंट्स, यस बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए.
सोमवार को लगातार छठे कारोबारी सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा था. कच्चे तेल की कीमत में तेजी, रुपये में कमजोरी और GDP आंकड़े नीचे आने के बाद भी शेयर बाजार लाभ में रहे. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 47 अंक की मामूली बढ़त के साथ 36,241 अंक पर बंद हुआ जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 7 अंक की बढ़त के साथ 10,883.75 अंक पर बंद हुआ.