उत्तर प्रदेश

लाल बत्ती लगी कार से वारदात को देता था अंजाम, गिरफ्तार

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
2015_10image_16_59_0153986836-llसहारनपुर : उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक एेसे ठग को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है जो अपनी लाल बत्ती लगी लंबी सी गाड़ी, उस पर लगे तिरंगे झण्डे और चेयरमेन की बडी नंबर प्लेट लगाकर लोगों को प्लाट आबटिंत कराने, सरकारी नौकरी दिलाने और फर्जी डिग्री दिलाने के नाम पर करोडों रूपए की ठगी कर चुका है । यह जानकारी देते हुए सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आर पी एस यादव ने आज भाषा को बताया कि कल शाम क्राइम ब्राच की टीम थाना सरसावा के अन्तर्गत शाहजहांपुर पुलिस चौकी पर वहां की पुलिस के साथ गुजरने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिग कर रही थी।इसी बीच हरियाणा के यमुनानगर से एक शेवरले सेल कार आती दिखाई दी जिस पर लाल बत्ती, तिरंगा झण्डा और आगे की आेर चेयरमेन की बड़ी सी नेमप्लेट लगी थी। इस टीम ने इस वाहन को रोककर जब चैक किया तो वाहन चालक ने अपना नाम दीपक कुमार पुत्र प्रदीप कुमार निवासी सैक्टर 17 सैक्ट्रर जगाधरी यमुनानगर बताते हुए अपने को हरियाणा अरबन डेवलपमेन्ट अथारिटी ( हुडा ) का चेयरमैन बताया । क्राइम ब्राच की टीम ने सन्देह के आधार पर जब जानकारी ली तो पता चला कि हुडा का चेयरमेन हरियाणा प्रान्त का मुख्यमंत्री होता है।यादव ने बताया कि यह पुष्टि होते ही इस टीम ने गाडी की तलाशी ली तो गाड़ी से 7 नियुक्ति पत्र , 20 आथारिटी लैटर , 3 फर्जी मार्कशीट और एक तलवार बरामद हुई। साथ ही लाल बत्ती और चेयरमेन का बोर्ड लगाने के सम्बध में जब दीपक से पुछताछ की गई तो वह सकपका गया और उसने स्वीकार किया कि वह इस आड़ में लोगों को बेवकूफ बनाकर नौकरी दिलाने, भूखण्ड आबटिंत करने के नाम पर रकम वसूल करता है।

Related Articles

Back to top button