लाल मिर्च ख़त्म कर सकती है कुत्ते के काटने का ज़हर
कुत्ते के काटने का असर बेहद खतरनाक होता है. कभी कभी कुत्ते के काटने से जान तक जा सकती है. कुत्ते के काटने से इंसान को कई तरह की बीमारियां हो जाती हैं. कुत्ते के काटने से इंसान पागल तक हो जाता है. पर कुछ तरीको द्वारा कुत्ते के काटने पर फैलने वाले ज़हर को रोका जा सकता है.
1-कुत्ते के काटने पर पिसी हुई लाल मिर्च को सरसो के तेल में मिलाकर तुरंत ही कुत्ते के काटने वाले स्थान पर लगाने से कुत्ते का जहर नहीं फैलता है.
2-एलोवेरा जेल में सेंधा नमक मिलाकर कुत्ते के काटने वाली जगह पर लगाकर पट्टी बांध दे इस उपाय को दो से तीन दिनों तक लगातार करें. यह कुत्ते के विष का खत्म कर देता है.
3-आम की गुठली को निकाल कर पानी के साथ पीस ले फिर इसे कुत्ते के काटने वाली जगह पर लगाएं. एैसा करने से विष नष्ट हो जाता है.
4-अगर कुत्ते ने काट लिया है तो काली मिर्च और जीरा को पीस कर कुत्ते के काटने वाले स्थान पर लगाते रहने से कुछ दिनों में जहर खत्म हो जाता है.