ज्ञान भंडार

लावा की 2 साल वारंटी के लिए याद रखे यह बाते

लावा ने अपने कस्टमर को आकर्षित करने के लिए एक नया कदम उठाया है. इसके चलते कंपनी अपने नए और पुराने फोन्स पर 2 साल की वारंटी दे रही है. इस प्लान के लिए कंपनी की कुछ नियम व शर्ते दी गयी है. जिसका लाभ उठाने के लिए एक बार इन नियम व शर्तो को देख ले.लावा की 2 साल वारंटी के लिए याद रखे यह बाते – कंपनी का स्मार्टफोन 26 अगस्त या उसके बाद ख़रीदा गया हो.

– फ़ोन के टच पैनल और एलसीडी की वारंटी 12 महीने की है.

– कंपनी ने नए फ़ोन की लिस्ट जारी की है, जिसे आप कंपनी की वेबसाइट पर देख सकते है. उन फ़ोन्स को लेने पर 2 साल की वारंटी मिल पायेगी. 

-इसके अलावा बैटरी, चार्जर, इयरफोन, फ्रंट और बैक कवर की वारंटी 6 महीने की होगी. 

-कंपनी लांच होने वाले और अपने सभी फ़ोन्स पर 2 साल की वारंटी देगी. 

ग्राहकों को फ़ोन लेने से पहले इन शर्तो को ध्यान से जरूर पढ़े, इसके अलावा ज्यादा जानकारी के लिए यूजर कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर अधिक जानकरी ले पाएंगे. इसके अलावा नजदीकी सर्विस सेंटर से इस बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है. कंपनी के टोल फ्री नंबर या कस्टमर केयर पर भी इसके बारे में जानकारी ले पाएंगे. 

 

Related Articles

Back to top button