व्यापार

लाॅन्च से पहले लीक हुआ शाअोमी रेडमी नोट3 फोन, जानें कीमत!

phpThumb_generated_thumbnail (29)दस्तक टाइम्स एजेंसी/ चीन की जानी मानी स्मार्टफोन कंपनी गुरूवार 3 मार्च 2016 काे दोपहर 2 बजे अपना बहुप्रतिक्षित फोन रेडमी नोट3 भारत में लाॅन्च करेगी।

मीडिया के हवााले से बताया गया है कि इस फोन का वजन केवल 165 ग्राम जो काफी हलका है। पहली बार शाआेमी में फिंगरप्रिंट सेंसर लगाया गया है। इसमें मैटल बाॅडी है।

खबर में बताया गया है कि यह एक स्टाइलिश फोन होगा जिसमें कर्व, चमकीली आैर स्लिम बाॅडी होगी। यह तीन कलर ब्लैक, व्हाइट आैर रोज गोल्ड में मिलेगा।

कीमत की बात करें तो शाआेमी रेडमी नोट3 के 16GB आैर 32GB की कीमतें संभवः 9300/- रुपए आैर 11300/- रुपए होने का अनुमान लगाया गया है।

संभावित तकनीकी फीचर्स

डिस्प्ले 5.5 inch (1920*1080 pixel)

आेएस MIUI 7.0

प्रोसेसर X10 MT6795 आॅक्टाकोर

रैम 2GB या 3GB

स्टोरेज 16GB(with 2GB RAM) 32GB (with 3GBRAM)

कैमरा  13MP रियर विद आॅटो फोकस आैर 5MP फ्रंट

बैटरी 4000 mAh

Related Articles

Back to top button