लखनऊ

ला-मार्टीनियर में एक नवंबर से मिलेंगे नर्सरी फार्म, कीमत 5000 रुपए

admission_1465825941ला-मार्टीनियर ब्वॉयज कॉलेज में एक नवंबर से नर्सरी दाखिले के आवेदन फार्म मिलेंगे। इस बार कॉलेज प्रशासन ने आवेदन फार्म की कीमत पांच हजार रुपये रखी है, जबकि पिछले साल इसकी कीमत 1,500 रुपये थी। 
फार्म जमा करने के लिए अभिभावकों को केवल 21 नवंबर को एक दिन का मौका मिलेगा। कार्यालय में पंजीकरण के बाद दो नवंबर से कैंपस में आवेदन फार्म ऑफलाइन भी मिलेंगे। पहले तीन दिन आवेदन फार्म की कीमत पांच हजार रुपये, इसके बाद 7 से 11 नवंबर के बीच फार्म की कीमत 5,500 रुपये हो जाएगी। 

जबकि 15 से 18 नवंबर के बीच आवेदन फार्म लेने वालों को 6,000 रुपये देने होंगे। कॉलेज के प्रिंसिपल कार्लाइल मैकफरलैंड ने बताया कि  अभिभावक सभी प्रमाणपत्रों के साथ 21 नवंबर को आवेदन फार्म कॉलेज के स्टोबर्ट हाल में जमा कर सकेंगे। फार्म जमा करने के लिए अभिभावकों को सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक का मौका मिलेगा। 
शैक्षिक सत्र 2017-18 में कॉलेज में 175 बच्चों का दाखिला दिया जाएगा। आवेदन फार्म लेने के लिए अभिभावकों को गेट नंबर एक से एंट्री मिलेगी।

 

Related Articles

Back to top button