जीवनशैलीस्वास्थ्य

लिपस्टिक को दांतों पर फैलने से रोकना है तो अपनाएं ये 4 टिप्स

क्या आपकी लिपस्टिक भी दांतो पर लग जाती है? देखने में काफी बुरी लगती है? आप लाख कोशिश करती हैं पर मन मुताबिक लिपस्टिक नहीं लग पाती… अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही होता है तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिससे आपकी ये समस्या हमेशा के लिए दूर हो जाएगी।

लिपस्टिक लगाने से पहले होठों पर लिप लाइनर लगाने से लिपस्टिक लाइन के बाहर नहीं जाती और दांत में भी नहीं फैलती।

मैट लिपस्टिक ज्यादा देर तक टिकी रहती है। ऐसे में मैट लिपस्टिक का प्रयोग करें। इसके अलावा लिक्विड मैटी लिपस्टिक का इस्तेमाल करें। यह आपके दांतों पर फैलती भी नहीं है और दिनभर लगी रहती है। 

लिपस्टिक लगाने से पहले अपने होठों पर पैट्रोलियम जैली लगा लें इससे आपकी लिपस्टिक फैलेगी नहीं और दांतों पर भी नहीं लगेगी।

लिपस्टिक को हमेशा लिप ब्रश से लगाए। इससे आपकी लिपस्टिक एकदम अच्छे से लगेगी और दांत में दाग भी नहीं लगेंगे।

 

Related Articles

Back to top button