ज्ञान भंडार

लिमिट तय होते ही कई शहरों में छापे, 4800 क्विंटल दाल जब्त

1_1445118412दस्तक टाइम्स/एजेंसी-मध्यप्रदेश: भोपाल. तुअर दाल की बढ़ती कीमतों पर नियंत्रण के लिए शनिवार सुबह सरकार ने आनन-फानन में स्टॉक तय कर दिया। शाम तक जमाखोरों के खिलाफ खाद्य विभाग ने कार्रवाई भी शुरू कर दी। भोपाल में 2200 क्विंटल दालें जब्त की गई। जबकि इंदौर, खंडवा और जबलपुर में कुल 26 क्विंटल दालें जब्त की गई। अफसरों के अनुसार यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। 
 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुबह खाद्य विभाग के अफसरों की बैठक बुलाई। तुअर, मूंग, उड़द और मसूर दाल (चना दाल नहीं) का स्टॉक तय किया गया और जमाखोरों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद अफसरों ने छापे की कार्रवाई भी शुरू कर दी। सबसे पहला छापा भोपाल के छोला रोड स्थित दाल मिल पर पड़ा। लिमिट से ज्यादा स्टाॅक मिलने पर दालें राजसात होंगी। सरकार को उम्मीद है कि इस कार्रवाई से धीरे-धीरे दाल बाजार में आएगी और असर कीमतों पर पड़ेगा।
शुक्रवार को इंदौर में तुअर दाल 200 रुपए और भोपाल में 197 रुपए किलो बिकी। पिछले 15 दिनों में इसके दाम 47 रुपए तक बढ़ गए हैं। मजबूरन शिवराज सरकार को दालों का कोटा तय करने का निर्णय लेना पड़ा।
 
पहले भी हुई है ऐसी कार्रवाई- दलहन और खाद्यान्न पर लाइसेंस और स्टॉक सीमा 1998 तक लागू थी। इसके बाद यह खत्म कर दी गई थी। फिर जब 2008-09 में शकर की कीमतें बेकाबू हुईं तो शकर का स्टॉक लिमिट किया गया। अब तुअर की दाल को लेकर यह कदम उठाया गया है।

तुअर दाल की कालाबाजारी और बढ़ती कीमतों को रोकने के लिए दालों की स्टॉक लिमिट तय की गई है। अफसरों को जमाखोरों पर छापे मारने को कहा गया है। सरकार का प्रयास रहेगा कि कीमतों में जल्द नियंत्रण लाया जा सके। 

 

Related Articles

Back to top button