अन्तर्राष्ट्रीय

ली की अंतिम यात्रा में शामिल होने पीएम मोदी पहुंचे सिंगापुर

modi_leeसिंगापुर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सिंगापुर के संस्थापक और पहले प्रधानमंत्री ली कुआन यू के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए रविवार को यहां पहुंच गए। 91 वर्षीय ली का 23 मार्च को निमोनिया के कारण निधन हो गया था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी आज ली के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। ली के निधन के बाद अपने शोक संदेश में मोदी ने कहा था, दूरदर्शी राजनेता और नेताओं के बीच शेर, ली कुआन यू का जीवन हर किसी को मूल्यवान पाठ पढ़ाता है। उनके निधन की खबर उदास करने वाली है। मोदी के अलावा कई विश्व नेताओं के ली के अंतिम संस्कार में शामिल होने की उम्मीद है जिनमें पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति पार्क ग्यून हेई, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टोनी अबोट, इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको विदोदो तथा मलेशियाई सम्राट अब्दुल हलीम शाह के नाम प्रमुख हैं।
ली कुआन यू के लिए राष्ट्रीय शोक की घोषणा
भारत सरकार ने सिंगापुर के पूर्व प्रधानमंत्री ली कुआन यू के सम्मान में आज राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, समूचे देश में राष्ट्रीय झंडा आधा झुका रहेगा और चूंकि द्वीपीय देश में ली का अंतिम संस्कार होगा इसलिए आज देश में आधिकारिक रूप से कोई मनोरंजन कार्यक्रम नहीं होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके अंतिम संस्कार में शरीक हो रहे हैं। 91 वर्षीय ली सिंगापुर के संस्थापक थे। उन्होंने 50 साल से भी ज्यादा समय तक देश पर शासन किया। 23 मार्च को न्यूमोनिया से उनका निधन हो गया।

Related Articles

Back to top button