मनोरंजन

लुका छुपी’ और ‘सोन चिड़िया’ से नहीं उलझना चाहते ‘संदीप और पिंकी फरार’ के मेकर्स

दोस्तों आपको बता दें कि आने वाले 1 मार्च को एक नहीं बल्कि तीन तीन फिल्में एक साथ रिलीज होने वाली हैं। जिसमें संदीप और पिंकी फरार, लुका छुपी और सोन चिड़िया शामिल है। वहीं फिल्म संदीप और पिंकी फरार के मेकर्स नई तैयारी में हैं। आई खबरों के अनुसार फिल्म के मेकर्स इसकी रिलीज के बीच कोई क्लैश नहीं चाहते हैं और ऐसे में वो इसकी रिलीज डेट में बदलाव करने की तैयारी में हैं।

अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’ फिल्म को मेकर्स बीच में नहीं फंसाना चाहते हैं। वहीं ऐसे में मेकर्स चाहते हें कि उनकी फिल्म को सोलो रिलीज वाली किसी तारीख को लेना चाहते हैं। आई खबरों के अनुसार, एक मीडिया रिपोर्ट को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, इसकी रिलीज डेट में बदलाव की तैयारी है।

वेबसाइट ने सूत्र के हवाले से लिखा कि, ये एक मल्टीप्लेक्स फिल्म है और एक थ्रिलर फिल्म है। इसे बिल्कुल एक सोलो रिलीज की जरुरत है। ये फिल्म 1 मार्च को रिलीज की जाने वाली थी। लेकिन अब क्योंकि दो और फिल्में अर्बन और मल्टीप्लेक्स फिल्मों को टारगेट कर रही हैं इसीलिए तीन तरफा क्लैश के बीच इसे रिलीज करने का कोई मतलब नहीं है। यशराज बैनर इसकी रिलीज के लिए किसी और तारीख के बारे में विचार कर रहा है। इससे फिल्म के कारोबार को फायदा होगा। अभी इसकी रिलीज पर फैसला लेना बाकी है।

फिल्म में अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा मुख्य किरदार में नजर आएंगे। इससे पहले दोनों को फिल्म नमस्ते इंग्लैंड में नजर आए थे। दोनों की इस फिल्म ने बॉक्स आफिस पर कुछ खास कमाल नहीं किया।

Related Articles

Back to top button