लुटेरा को पुरस्कार नहीं मिलने से हुआ था दुख: रणवीर
बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह को उनकी फिल्म ‘लुटेरा’ के लिए कोई पुरस्कार नहीं मिलने से बेहद दुख हुआ था।
2013 में विक्रमादित्य मोटवानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणवीर और सोनाक्षी सिन्हा मुख्य किरदार में थे।
यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर सकी थी लेकिन आलोचकों ने इस फिल्म की खूब प्रशंसा की थी।
बॉलीवुड के सबसे पुराने फिल्म पुरस्कार में से एक फिल्मफेयर पुरस्कारों की तारीख की घोषणा के लिये यहां पहुंचे रणवीर ने कहा कि इस तरह के पुरस्कार मिलने से एक अभिनेता के तौर पर काफी हौसला बढता है।
लेकिन दुख तब होता है जब किसी बेहतरीन फिल्म को यह पुरस्कार ना मिले, जैसा कि उनकी फिल्म लुटेरा के साथ हुआ था। उन्होंने कहा ”2013 में रिलीज हुई लुटेरा, अभिनय और कहानी के हिसाब से मेरे कैरियर की अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म रही हैं। फिल्म समीक्षकों और आलोचकों ने भी इस फिल्म को पसंद किया था। लोग आज भी लुटेरा की तारीफ करते हैं।
रणवीर के साथ यहां उनकी आने वाली फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ की अभिनेत्री दीपिका भी पहुंची थी। दीपिका ने कहा ”मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे मेरी पहली फिल्म में ही फिल्मफेयर अवार्ड मिला था। पिछले साल मेरी तीन फिल्में अवार्ड कैटेगरी में थी और राम लीला के लिए मुझे सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड मिला। मुझे उम्मीद है इस बार भी ये अवार्ड मुझे ही मिलेगा।
बॉलीवुड में इस वर्ष रिलीज हुई फिल्मों के लिए 15 जनवरी को फिल्मफेयर अवार्ड दिये जाऐंगे। खास बात यह है कि इस बार इसका आयोजन यशराज स्टूडियो की जगह मुंबई के वर्ली स्थित नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया में होगा।