अपराधटॉप न्यूज़फीचर्ड
लुटेरों को एटीएम में नहीं मिले पैसे तो किया कर्मचारी का यौन शोषण
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/10/taxi-561615fd2fdd0_exlst.jpg)
![taxi-561615fd2fdd0_exlst](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/10/taxi-561615fd2fdd0_exlst.jpg)
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, एक टैक्सी ड्राइवर और उसके साथ बैठे दो लोगों ने बस स्टैंड पर खड़े कर्मचारी को अगवा कर लिया और फिर ड्राइवर को गाड़ी की हेड लाइट बंद करने के लिए कहा। इसके बाद उसे एक एटीएम मशीन के पास ले गए।
बताया जा रहा है कि एटीएम पहुंच कर आरोपियों ने अगवा किए कर्मचारी से उसका एटीएम कार्ड मांगा और फिर से एटीएम से पैसे निकालने की कोशिश की। लेकिन� कर्मचारी के एटीएम में पैसे नहीं मिले तो वो बौखला गए और कर्मचारी के साथ बेहद गंदा सुलूक किया।
पुलिस के अनुसार, ड्राइवर के अलावा गाड़ी में मौजूद दो लोगों ने कर्मचारी के एटीएम से पैसे न मिलने पर उसके साथ बेहद गंदा सुलूक किया।
आरोपियों ने ड्राइवर से कहा कि रगीगुड्डा की ओर गाड़ी ले चले। गाड़ी के सुनसान इलाके में पहुंचते ही आरोपियों ने कर्मचारी की पिटाई की जबरन उसके कपड़े उतरवा दिए। इसके बाद एक आरोपी ने उसका यौन शोषण किया।
कर्मचारी जब आरोपियों के चंगुल से छूटने पर अपने दोस्त को फोन की किया और घटना के बारे में बताया। इसके बाद पीड़ित कर्मचारी ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने आरोपी किरन और सतीश को गिरफ्तार कर लिया है।