लूलिया ने तोड़ी चुप्पी…..
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/08/salman.jpg)
मुंबई। एक तरफ जहां मीडिया में ऐसी खबरें चल रही हैं कि सलमान खान ने लूलिया वंतूर से गुपचुप शादी कर ली है। वहीं दूसरी ओर लूलिया ने अपने और सलमान के रिश्ते को लेकर आखिरकार चुप्पी तोड़ी है। लूलिया ने कहा, मैं और सलमान सिर्फ दोस्त हैं।
लूलिया वंतूर ने कहा, मैं और सलमान सिर्फ अच्छे दोस्त हैं
जी हां, हाल ही में एक मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में जब लूलिया से पूछा गया कि क्या आप सलमान खान के साथ रोमैंटिकली इन्वॉल्व्ड हैं तो इस पर लूलिया बोलीं- नहीं, मैं और सलमान सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। दोस्त मतलब दोस्त…। प्यार नहीं। लूलिया ने कहा- हर चीज अपने सही समय पर होती है। न पहले और न बाद में। बाकी सब अटकलें हैं।
लूलिया सिर्फ सलमान के ही करीब नहीं हैं बल्कि उनकी पूरी फैमिली के भी बहुत करीब हैं। वो अक्सर सलमान और उनके फैमिली मेंबर्स के साथ ही स्पॉट की जाती हैं। फिर चाहे वो सलमान की किसी फिल्म का सेट हो या घर का कोई फंक्शन लूलिया वहां जरुर पाई जाती हैं।