
तिरुवनंतपुरम : केरल में लू लगने से दो लोगों की मौत हो गई और 44 अन्य इससे बुरी तरह प्रभावित हैं। केरल में इन दिनों तापमान लगातार सामान्य से ऊपर बढ़ रहा है। सूत्रों ने बताया कि उपनगर परसाला के समीप मुरीअथोत्तम के एक किसान उन्नीकृष्णन और पल्ल्कड़ शहर में नैल्लूर की महिला मजदूर चिन्नमल्लू की शनिवार को लू लगने से मौत हो गई। केरल के तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथानमथिट्टा, अल्लापुझा, कोट्टायम, इडुक्की, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पल्लकड़, मलप्पुरम, कोझीकोड, कन्नूर और कासरगोड जिलों में 31 मार्च को अधिकतम तापमान के सामान्य से दो-तीन डिग्री अधिक रहने की संभावना है। कोझीकोड में 15 लोग, कन्नूर में 10 लोग, कोल्लम में 11 लोग और अलाप्पुझा में आठ लोग लू से प्रभावित हुये हैं।