लेखपाल भर्ती में पैसा लेने-देने वाले जाएंगे जेल : शिवपाल
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव शुक्रवार को प्रदेश की जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा कि यूपी में लेखपाल भर्ती निष्पक्ष और पारदर्शी से होगी। उन्होंने कहा कि कई लोग सरकार, पार्टी के नाम पर नौकरी दिलाने के नाम पर पैसा वसूल रहे हैं, जिसके खिलाफ हमने खुफिया पुलिस का इंतजाम कर रखा है। यदि इस प्रक्रिया में किसी ने भी पैसा लिया और दिया तो दोनों को जेल भेज जाएगा।
कैबिनेट मंत्री ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि लेखपाल भर्ती के लिए 13 सितंबर को होने वाली परीक्षा के केंद्रों पर सख्ती रहेगी। इसके अलावा पूरा प्रशासन और परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था टीसीएस इस पर कड़ी नजर रखेगी। खास बात यह कि परीक्षा ड्यूटी में तैनात अधिकारियों के मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर भी नजर रखी जाएगी। राजधानी में 113 परीक्षा केंद्रों पर कुल एक लाख 66 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिनमें से 32 हजार परीक्षार्थी लखनऊ के होंगे। अन्य परीक्षार्थी प्रदेश के अन्य जनपदों से आएंगे। पहली पाली में 83 हजार 179 और दूसरी पाली में 83 हजार 178 परीक्षार्थी शामिल होंगे। पहली पाली सुबह 1० से 11: 3० बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा 3 बजे से 4:3० बजे तक होगी। एडीएम प्रशासन आरके पांडेय ने बताया कि परीक्षार्थी राजस्व परिषद की वेबसाइट से अपने प्रवेशपत्र डाउनलोड कर सकते हैं।