अन्तर्राष्ट्रीय

लेडी डॉक्टर ने फेसबुक पर डाली अपनी ऐसी फोटो कि रद्द हो गया लाइसेंस

नेपीडाॅ : लॉन्जरी फोटोज़ पोस्ट करने के चलते म्यांमार में एक मॉडल और डॉक्टर का लाइसेंस रद्द कर दिया गया. इसका विरोध जताते हुए नान्ग ने इसे पर्सनल फ्रीडम में दखलअंदाजी बताया. Nang सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव हैं. वह अक्सर ही अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. हाल में उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. इन तस्वीरों में Nang लॉन्जरी में नजर आ रही थीं. Nang अमेरिकी मॉडल केंडल जेनर की नकल कर रही थीं. डॉक्टर का ये लुक म्यांमार मेडिकल काउंसिल को आपत्तिजनक लगा. इसके बाद 3 जून को उन्होंने Nang के नाम के लेटर जारी कर लाइसेंस रद्द करने की जानकारी दी. इस चिट्ठी में कहा गया कि Nang का ड्रेसिंग स्टाइल म्यांमार कल्चर और रीति रिवाजों के खिलाफ है. गौरतलब है कि इससे पहले Nang को जनवरी में वॉर्निंग दी गई थी कि वह फेसबुक से अपनी वो तस्वीरें हटा लें. Nang ने इस वॉर्निंग लेटर को साइन कर लिया था, लेकिन इसका पालन नहीं किया. 29 साल की Nang साल 2017 में मॉडलिंग की शुरुआत करने से पहले पांच साल तक बतौर डॉकक्टर प्रैक्टिस करती आई हैं. उन्होंने कहा कि ‘मेडिकल एथिक्स में ड्रेस कोड पर कोई पाबंदी नहीं है. Nang ने कहा, मरीजों का इलाज करते वक्त मैं उस तरह के कपड़े नहीं पहनती. मेडिकल काउंसिल की बात स्वीकार नहीं की जा सकती.’ अब Nang काउंसिल के फैसले के खिलाफ अपील करने की प्लानिंग कर रही हैं. Nang ने कहा, ‘मुझे लगता है कि उन्हें पर्सनल फ्रीडम में दखल नहीं देना चाहिए. इससे उनका कोई लेना देना नहीं.’

Related Articles

Back to top button