ज्ञान भंडार

लेनोवो भारत में लाॅन्च करेगी 5100 एमएएच बैटरी वाला स्मार्टफोन P2

मशहूर फोन कंपनी लेनोवो भारत में जल्द ही पाॅवरहाउस बैटरी परफाॅर्मेंस वाला स्मार्टफोन पी2 लाॅन्च करने वाली है। लेनोवो ने अपने आॅफिशियल ट्विटर हैंडल पर इसका एक टीजर जारी किया है। लेनोवो ने इस फोन को वाइब पी2 के नाम से आर्इएफए 2016 के दौरान पेश किया था। 

l_lanevo-p2-1483429459-1

के6 पाॅवर, के6 नोट के बाद पी2 लेनोवो पी सीरिज का अगला स्मार्टफोन होगा। खास बात इसकी जबरदस्त 5100 एमएएच बैटरी है। लेनोवो पी2 फोन की डिजाइन काफी हद तक लेनोवो वाइब सीरीज की स्मार्टफोन जैसी है। इसमें मैटल फिनिश बॅाडी है जबकि इसका बैक प्लास्टिक कोटेड है। ट्रैवल के दौरान भी लेनोवो वाइब पी1 स्मार्टफोन की तरह आप इस फोन से दूसरे स्मार्टफोंस को चार्ज कर सकते हैं। 

स्पेसिफिकेेेशंस की बात करें तो लेनोवो पी2 स्मार्टफोन में 1920 पिक्सल का साढ़े पांच इंच फुल एचडी सुपर अमोलेड डिस्प्ले है। यह फोन 2 गीगाहर्ट्ज क्वालकाॅम स्नैपड्रेगन 625 प्रोसेसर पर चलता है। इसे 3 जीबी आैर 4 जीबी रैम वेरिएंट्स में उपलब्ध करवाया जाएगा। इसका स्टोरेज 32 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128 जीबी तक एक्सपैंड किया जा सकता है। 

फ्लैश फीचर से लैस लेनोवो पी2 फोन का रियर कैमरा तेरह मेगापिक्सल का है जबकि सेल्फी के लिए इसमें पांच मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। इसके फ्रंट में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी लगा हुआ है। इसके अलावा इसमें एनएफसी सपोर्ट दिया गया है। यह एंड्राॅयड 6.0 मार्शमैलो आॅपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसके गोल्ड आैर ग्रे कलर वेरिएंट्स उपलब्ध करवाए जाएंगे। 

लेनोवो वाइब पी1 को भारत के बाजार में 15999 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ उतारा गया था। अब देखना यह है कि लेनोवो पी2 स्मार्टफोन की भारत में कितनी कीमत होगी।

Related Articles

Back to top button