ज्ञान भंडार

लेनोवो K6 पावर का नया वेरियंट लॉन्च, कम कीमत में है शानदार विकल्प

लेनोवो ने अपने दमदार स्मार्टफोन K6 Power का नया वर्जन लॉन्च कर दिया है।

बता दें कि लेनोवो ने ‘K6 Power’ को IFA बर्लिन 2016 के ट्रेड शो में ‘K6’ और ‘K6 Note’ के साथ लॉन्च किया था।नए वर्जन में 4GB रैम है। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने पिछले साल नवंबर में 3GB रैम वाला वर्जन लॉन्च किया था। नए वर्जन में सिर्फ रैम का अंतर है बाकी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स 3GB वेरियंट वाले ही हैं। K6 Power की खासियत इसकी दमदार बैटरी है। 4000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हो रहे इस फोन की और भी कई खासियत है जो इसे कम कीमत में शानदार फोन बनाते हैं।

 फीचर्स 

डिस्प्ले – 5 इंच
कैमरा – 13MP/8MP
रैम -4GB
प्रोसेसर – 1.4 GHz Octa Core
मेमोरी -32GB
एंड्रॉयड -6.0 मार्शमैलो
बैटरी -4000 mAh

कंपनी ने 4GB वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये रखी है, जबकि 3GB वेरियंट हजार रुपये कम यानि 9,999 रुपये में मिलेगा।

Related Articles

Back to top button