
नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची में तीसरे वनडे मैच के दौरान भारतीय टीम camouflaged cap पहनकर उतरी। हर सीजन में भारतीय टीम इस कैप के साथ एक मैच खेलेगी। मैच शुरू होने से पहले धौनी ने सपोर्ट स्टाफ और अपने साथी खिलाड़ियों को ये कैप दिया। ये कैप भारत के पूर्व खिलाड़ियों को भी दी गई, जो कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं।