![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2014/05/gen.jpg)
नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को लेफ्टिनेंट जनरल दलबीर सिंह सुहाग को नया सेना प्रमुख नियुक्त करने की अनुशंसा कर दी है। मंत्रालय ने नए सेना प्रमुख की नियुक्ति से संबंधित मंत्रिमंडल की समिति को अपनी अनुशंसा भेज दी है। सूत्रों ने बताया कि मंत्रालय ने यह कदम तब उठाया है जब निर्वाचन आयोग ने नए सेना प्रमुख की नियुक्ति करने के लिए सरकार को हरी झंडी दे दी। मंत्रिमंडल की समिति एक-दो दिन में लेफ्टिनेंट जनरल सुहाग के नाम पर मंजूरी दे सकती है। नए सेना प्रमुख को आमतौर पर मौजूदा सेना प्रमुख के सेवानिवृत्त होने से दो महीने पूर्व ही नामित कर दिया जाता है। मौजूदा सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मौजूदा सरकार द्वारा नए सेना प्रमुख की नियुक्ति किए जाने का विरोध किया था।