लेमन, सोडा बनाने वाली अवैध फैक्ट्री पर छापेमारी
मुज़फ्फरनगर: मुज़फ्फरनगर में आज जिला प्रशासन और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने पेय पदार्थ में मिलावट करने वालो के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। मुज़फ्फरनगर के कोतवाली नई मंडी क्षेत्र के अमित विहार स्थित में किंग लेमन/सोडा बनाने वाली फैक्ट्री पर छापेमारी करते हुए फैक्ट्री में अनियमिताएं मिलने पर लेमन और सोडे की सैंपलिंग करते हुए जाँच के लिए भेज दी है। फैक्ट्री मालिक के खिलाफ बिना लाइसेंस फॅक्टरी चलाने को लेकर भी फैक्ट्री मालिक के खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही करने की बात कही जा रही है। आपको बता दें, कि जनपद में इस तरह की कई दर्जन फ़ैक्ट्रियां और भी है जंहा बिना लाइसेंस के पेय प्रदार्थ बनाये जा रहे है। वहीँ लोकल स्तर पर बनाये जा रहे इन शीतल प्रदार्थ पर ब्रांडेड कम्पनियो के होलोग्राम लगाकर मार्केट में सप्लाई किये जा रहे है। अब देखना ये होगा जिला प्रशासन मिलावटखोरों के खिलाफ क्या कार्यवाही करता है।