जीवनशैली

लेस और लाइट कलर के साथ ऐसे तैयार हों समर्स सीजन में

10_1454308288दस्तक टाइम्स एजेंसी/लाइफस्टाइल डेस्कः गर्मी के आते ही तेज़ धूप के कारण कई रंगों को पहनना मुश्किल हो जाता है। इससे बचने के लिए डार्क शेड्स के लाइट वर्ज़न अच्छे दिखते हैं। जैसे यलो की जगह बटर यलो, ग्रीन की जगह लाइम ग्रीन, डार्कपिंक की बजाय बेबी पिंक, पीच आदि। इन कलर्स में वर्किंग वुमन और कॉलेज स्टूडेंट्स चिकनकारी सूट्स, स्लीवलेस टॉप या कॉटन शर्ट्स पहन सकती हैं। वहीं, लंच पर जाने वाली महिलाएं शिफॉन और जॉर्जेट जैसे फैब्रिक में इन कलर्स का इस्तेमाल कर सकती हैं।
 
इस समर ये पेस्टल कलर्स डिज़ाइनर्स के भी फेवरेट हैं। इस बार ये कलर्स ट्रेंडी शेप्स और स्टाइल्स में मौजूद हैं। इसीलिए आज हम आपको इसे पहनने के कुछ तरीके बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप उसेकिटी पार्टी या लेडीज़ लंच में बाकी सबसे अलग दिख सकती हैं….
 
एक्वा ड्रीम्ज़- सी शेड्स समर लंच के लिए परफेक्ट है, क्योंकि ये आपको पूरे दिन बीच या पूल जैसी ठंडक का अहसास कराते रहते हैं। इस लंच के लिए अगर आप वेस्टर्न आउटफिट पहन रही हैं तो कलर-ब्लॉक टॉप को प्रिंटेड लोअर जैसे स्कर्ट या पलाज़ो के साथ पहनें। वहीं, अगर आपको साड़ी पहननी है तो कॉटन या चंदेरी साड़ी पहनें, जिसका गोल्ड बॉर्डर हो और इसे स्लीवलेस या कैप-स्लीव्ड ब्लाउज़ और चंकी नेकलेस के साथ कैरी करें।
 
Other dresses: लेस शेप, पेस्टल प्रिंट्स, पिंक पेस्टल

Related Articles

Back to top button