मुंबई : लेह-लद्दाख की खूबसूरती के कहने ही क्या। यहां की प्राकृतिक दृश्यावली को देखने और उसे महसूस करने के लिए दुनिया भर से पर्यटक आते हैं। नेचर की इस अनुपम सौगात को अगर संगीत का साथ मिल जाए, तो नज़ारा ही अनूठा होगा और ऐसा ही एक अनोखा प्रयास किया है वीडियो डायरेक्टर विशाल चतुर्वेदी ने, जिन्होंने अपने नए म्यूजि़क वीडियो ‘एक हवा’ को लेह-लद्दाख की मोहक लोकशन पर फिल्माया है। सिर्फ दो बाइकर्स, गिटार और वीडियो का साथ मिला और दैनिक जीवन की उलझनों को पीछे छोड़ते हुए नेचर के बीए एक हवा के झोंके की तरह आया है उनका म्यूजिक़ वीडियो ‘एक हवा’ जिसे फेस बुक और यूट्यूब पर चालीस लाख से भी अधिक लोग देख चुके हैं।
Back to top button